भाजपा की सरकार बनी, तो 0% पर देंगे किसानों को लोन – राजनाथ सिंह
BY Suryakant Pathak22 Feb 2017 9:06 AM GMT
X
Suryakant Pathak22 Feb 2017 9:06 AM GMT
गोंडा, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनी तो हम देश के किसानों को 0% ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाएँगे। किसानों के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने कुछ भी नहीं किया है। किसानों की एक मात्र हिमायती सरकार भाजपा है। केंद्र मे रहते हुए इसने किसानों की बेहतरी के लिए बहुत से काम किए हैं। अखिलेश यादव अपने बयानों मे कहते हैं कि मेरे पिताजी और चाचाजी मुझे काम नहीं करने देते हैं। राहुल महाशय खाट लेकर जनसभा कर रहे थे, जब उनकी नहीं चली, तो आकर सायकिल पर बैठ गए।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story