Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एक्जिट पोल के मुताबिक BMC में बीजेपी की बल्ले -बल्ले

एक्जिट पोल के मुताबिक BMC में बीजेपी की बल्ले -बल्ले
X
BMC चुनाव में वोटिंग हो गई है. परसों गिनती होगी. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि बीएमसी रिजल्ट के एलान से पहले कौन बन सकता है बीएमसी का बादशाह. इंडिया टुडे -आज तक ने एक्जिट पोल किया है. इसके मुताबिक BMC में शिवसेना और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है.

एक्जिट पोल के मुताबिक BMC में शिवसेना को 86 से 92 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि बीजेपी को 80 से 88 वार्ड में जीत मिल सकती है. एक्जिट पोल के मुताबिक BMC में कांग्रेस को 30 से 34 वार्ड में और शरद पवार की एनसीपी को 3 से 6 वार्ड में जीत मिल सकती है.

एक्जट पोल के अनुमानों के मुताबिक राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को 5 से 7 सीटें मिल सकती है जबकि अन्य को 2 से 7 वार्ड में जीत मिल सकती है.
Next Story
Share it