Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बसपा को वोट दे, सपा बीजेपी को नही - मायावती

बसपा को वोट दे, सपा बीजेपी को नही - मायावती
X
बस्ती 21 फरवरी, वासुदेव यादव :-

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख सुश्री मायावती ने आज चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का काम नही अपराध बोल रहा है।
उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी मे बलात्कार, गुण्डागर्दी, अपराध बढ़े और जमीनो पर कब्जे किए गये।
आज यहा राजकीय इण्टर कालेज के परिसर मे चुनाव सभा मे उन्होने ने कहा कि प्रदेश कि सपा सरकार ने प्रदेश मे विकास का कोई काम नही किया बहुजन समाज पार्टी सरकार ने अपने शासन काल मे जिन योजनाओ को शुरू किया था उन्ही का नाम बदल कर उसे आधा अधूरा करके वाह-वाही लूटा जा रहा है।

उन्होने अल्पसंख्यको को सावधान किया कि सपा को वोट दिया तो उनका मत बर्बाद जायेगा। और कहा कि बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश मे बनने जा रही है।
उन्होने कहा कि यदि अल्पसंख्यक समाज गुमराह हुआ तो उसका सीधा लाभ भाजपा को मिलेगा और भाजपा प्रदेश मे आर0एस0एस0 का एजेंडा लागू करेगी।
उन्होने कहा कि कांग्रेस और सपा का गठबन्धन स्वार्थो का है। जनता इसे भली भांति जानती है। सपा सरकार मे अपराधो का बोल-बाला रहा है। विशेष रूप से महिलांए सबसे ज्यादा पीडि़त रही है।
उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार सभी मोर्चो पर विफल है। जनता से जो वादा किया था। उन सब वादो को भूल गये है।
सुश्री मायावती ने मुख्यमंत्री अखिलेस यादव और उनके पिता मुलायम सिहं यादव पर पूर्व मंत्री शिवपाल सिहं यादव पर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश मे कानून का राज्य स्थापित करने के लिए बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाये।
Next Story
Share it