मुलायम सिंह के राजनीति छोडने का सवाल ही नहीं उठता – लालू प्रसाद यादव
BY Suryakant Pathak21 Feb 2017 10:04 AM GMT
X
Suryakant Pathak21 Feb 2017 10:04 AM GMT
एक चुनावी सभा को संबोधित कनरे अमेठी आए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नेता बिस्तर पर पड़ा हो, फिर भी राजनीति करना नहीं छोडता है। मुलायम सिंह के तो राजनीति छोडने का सवाल ही नहीं उठता है। अब नेताजी महंत की तरह बैठ कर राजपाठ और बाल बच्चे देखेंगे । अखिलेश यादव उनके बेटे हैं। सही से काम कर रहे हैं।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story