Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बिहार मे हमने और अब यहाँ अखिलेश राहुल मोदी को उखाड़ कर फेंक देंगे – लालू प्रसाद यादव
बिहार मे हमने और अब यहाँ अखिलेश राहुल मोदी को उखाड़ कर फेंक देंगे – लालू प्रसाद यादव
BY Suryakant Pathak21 Feb 2017 7:12 AM GMT
X
Suryakant Pathak21 Feb 2017 7:12 AM GMT
रायबरेली, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव एक प्रदेश का नहीं, बल्कि देश का चुनाव है। बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश मे एक जादूगर आया, हम लोगों को भरमाया और सीटें जीत कर ले गया। 15 लाख देने का वायदा करके गया था मोदिया, एक रुपया किसी को नही दिया। इसलिए उससे सावधान रहना, वह जो बोलता है, वह करता नहीं है। करता वही है, जिससे उसके उद्योगपतियों को लाभ होता है। ये जो कांग्रेस और सपा का गठबंधन हुआ है, वह मोदी के खिलाफ हुआ है, मुझे पता है कि यह गठबंधन जीत रहा है। बिहार मे हमने मोदी को उखाड़ कर फेक दिया था, अब यहाँ अखिलेश राहुल उसे उखाड़ कर फेंक देंगे ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story