Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुझ पर जो हमला करना है करो, पर आम जनता को परेशान मत करो – राहुल गांधी

मुझ पर जो हमला करना है करो, पर आम जनता को परेशान मत करो – राहुल गांधी
X

रायबरेली, एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने मन की पीड़ा व्यक्त करते हुये कहा की मुझ पर जो हमला करना हो, करो; लेकिन आम जनता को परेशान मत करो । प्रधानमंत्री आज कल घूम घूम कर रायबरेली और अमेठी की जनता के बारे मे अनाप-शनाप बक रहे हैं। यह ठीक नहीं है। आपकी अदावत मुझसे है। मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ने माल्या को 9 हजार करोड़ रुपए दिये। उसने कितने लोगों को रोजगार दिया। फिर उसे इस देश से भी भगा दिया। यदि उसके बदले कहीं फूड पार्क बनाते तो लोगों को रोजगार मिलता । मतदाताओं से अपील करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप लोग सपा – कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताइए,हमारी सरकार बनी, तो हम इसी दिशा मे काम करेंगे ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it