Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > उत्तर प्रदेश मे काम किया गया है, उसके गलत आकडे पेश कर आपके भैया को बदनाम किया जा रहा है – डिम्पल
उत्तर प्रदेश मे काम किया गया है, उसके गलत आकडे पेश कर आपके भैया को बदनाम किया जा रहा है – डिम्पल
BY Suryakant Pathak20 Feb 2017 11:21 AM GMT
X
Suryakant Pathak20 Feb 2017 11:21 AM GMT
इलाहाबाद, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अर्द्धांगनी और सांसद डिम्पल यादव ने आज ट्रांसपोर्ट नगर मे ऋचा सिंह के समर्थन मे आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मे बहुत से विकास कार्य हुये हैं। लेकिन विपक्षी दलों द्वारा गलत आकड़े पेश कर आपके अखिलेश भैया को बदनाम किया जा रहा है। इसलिए आप लोगों को इन सभी के बहकावे मे नहीं आना है। इलाहाबाद मे भी हमने बहुत से काम किए हैं। यहाँ भी मेट्रो ट्रेन चलाना है, इसकी शुरुआत हमने कर दी थी, आने वाली सरकार मे वह काम भी पूरा हो जाएगा। ऋचा सिंह की ओर इशारा करते हुये उन्होने कहा कि इसे हम लोगों ने टिकट दिया है, आप इसे मत का आशीर्वाद देकर जिता देना, यही अपील करने आप लोगों के पास आई हूँ ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story