Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > नोटबंदी से आतंकवाद खत्म नहीं हुआ, देश की सीमा पर रोज हो रहे हैं जवान शहीद – अखिलेश यादव
नोटबंदी से आतंकवाद खत्म नहीं हुआ, देश की सीमा पर रोज हो रहे हैं जवान शहीद – अखिलेश यादव
BY Suryakant Pathak20 Feb 2017 6:50 AM GMT
X
Suryakant Pathak20 Feb 2017 6:50 AM GMT
रायबरेली, ऊंचाहार विधानसभा मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि नोटबंदी से देश का आतंक खतम हो जाएगा। लेकिन आतंकवाद खतम नहीं हुआ। आज देश की सीमाओं पर हर रोज कोई न कोई जवान शहीद हो रहा है। किसी न किसी माँ की गोंद सूनी हो रही है, किसी न किसी बहन के मांथे का सिंदूर पोछा जा रहा है,किसी न किसी बाप का आसरा छिन रहा है। लेकिन इस देश के प्रधानमंत्री को यह सब नहीं सूझ रहा है। उन्होने नोटबंदी से आतंकवाद खतम करने की बात की, वह भी पूरी नहीं हुई। आप सभी लोगों से गुजारिश है कि हमारे प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीता देना ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story