Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रामचन्द्र के रूप मे आप सिर्फ विधायक नहीं चुन रहे हैं, वे मंत्री बनेंगे – अमित शाह

रामचन्द्र के रूप मे आप सिर्फ विधायक नहीं चुन रहे हैं, वे मंत्री बनेंगे – अमित शाह
X

फ़ैज़ाबाद, रुदौली विधानसभा के निवर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी रामचन्द्र यादव की फ़ैज़ाबाद के दिग्गज नेताओं मे गिनती होती है। वे स्व. मित्रसेन की पाठशाला मे पले और बढ़े हैं। अपनी काबिलियत और जन सेवा भावना के बल पर ही उन्होने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराया था। फ़ैज़ाबाद के सांसद लल्लू सिंह के बाद इस जिले मे उनकी ही गिनती होती है। उनके लिए वोट की अपील करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आप सिर्फ एक विधायक ही नहीं चुन रहे हैं, बल्कि एक मंत्री चुन रहे है। विकास की दृष्टि से उपेक्षित इस विधानसभा का तभी विकास हो सकता है। भाजपा का विधायक होने के नाते अखिलेश यादव इस क्षेत्र की जितनी उपेक्षा कर सकते थे, किया । उसकी भरपाई भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर की जाएगी ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it