युवा सोच का गठबंधन है जो देश की दिशा दशा बदलेंगे-ललई
BY Suryakant Pathak18 Feb 2017 4:36 PM GMT
X
Suryakant Pathak18 Feb 2017 4:36 PM GMT
उत्तर प्रदेश सरकार मे ऊर्जा व नियोजन मंत्री श्री शैलेन्द्र यादव "ललई" अपने विधानसभा शाहगंज के सुईथा गाँव के नुक्कड़ सभा मे सम्बोधित करते कहा की समाजवादी और काँग्रेस का गठबंधन ही नही दो युवा सोच के विचार का गठबंधन है जो देश की दिशा दशा बदलेंगे।
मा मंत्री जी ने कहा हर व्यक्ति के चेहरे पर पुनः विकास की कड़ी को मजबूत करने वाली अखिलेश सरकार बनाने का उत्साह है | हर कोई सहभाग हेतु पूरी तरह से तत्पर है, सबकी एक ही चाह है आने वाले पाँच सालों में विकास रुकना नही चाहिये अब जो गति बनी है इसमें कोई बाधा नही आनी चाहिये | सबकी चाह है उत्तर प्रदेश की सत्ता की चाभी पुनः विकासपुरुष मा. अखिलेश यादव जी के हाथों में पहुँचाने का, विकास की इस गति को निरंतर बढ़ाते रहने मे सहयोग दे | अपने विधानसभा क्षेत्र शाहगंज के मिर्जापुर
,सवायन ,चकपर,ढकहा,सरपतहाँ ,रुधौली ,लालापुर , गंगौली
बेनीपुर ,बडौना , सहित कई अन्य गाँवों में नुक्कड़ सभा तथा जनसम्पर्क कर शाहगंज की तरक्की –खुशहाली हेतु बड़े-बुजुर्गों, माताओं-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त किया |
उक्त अवसर पर श्री संजय यादव एडवोकेट, सुईथाकला प्रमुख मिथलेश यादव, अमित सिंह सपा व काँग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता लोगो ने साथ चल कर जनसंपर्क किया ।
✍🏻✍🏻✍🏻
जय प्रकाश यादव
Next Story