शिवपाल की डेढ़ गुना व गोप की तीन गुना हुई संपत्ति
BY Suryakant Pathak18 Feb 2017 12:37 PM GMT
X
Suryakant Pathak18 Feb 2017 12:37 PM GMT
अखिलेश के एक और करीबी मंत्री अरविंद सिंह गोप की संपत्ति में पांच साल में तीन गुने का इजाफा हुआ है। 2012 तक गोप करोड़पति नहीं थे। तब उनकी कुल संपत्ति 71 लाख 26 हजार 175 रुपये थी।
बाराबंकी की रामनगर सीट से विधायक और मंत्री अरविंद सिंह गोप ने जब 2017 के लिए नामांकन किया तो उनकी संपत्ति लगभग तीन गुना हो चुकी थी। उनके पास 2 करोड़ 13 लाख 11,940 रुपये की दौलत है।
अखिलेश के एक और करीबी मंत्री अरविंद सिंह गोप की संपत्ति में पांच साल में तीन गुने का इजाफा हुआ है। 2012 तक गोप करोड़पति नहीं थे। तब उनकी कुल संपत्ति 71 लाख 26 हजार 175 रुपये थी।
बाराबंकी की रामनगर सीट से विधायक और मंत्री अरविंद सिंह गोप ने जब 2017 के लिए नामांकन किया तो उनकी संपत्ति लगभग तीन गुना हो चुकी थी। उनके पास 2 करोड़ 13 लाख 11,940 रुपये की दौलत है।
आंकड़े बोलते हैं
मंत्री/पूर्व मंत्री 2012 में कुल संपत्ति 2017 में कुल संपत्ति
दुर्गा प्रसाद 2,60,99,305 रुपये 17,90,52,962 रुपये
रघुराज प्रताप 1,45,70,757 रुपये 14,25,84083 रुपये
गायत्री 1,82,69,616 रुपये 10,02,51,041 रुपये
शिवपाल यादव 6,03,26,145 रुपये 9,35,86,368 रुपये
यासर शाह 1,31,45,819 रुपये 7,11,46,390 रुपये
ओम प्रकाश 1,27,87,854 रुपये 3,03,12,320 रुपये
अभिषेक मिश्रा 1,31,48,840 रुपये 2,14,74,262 रुपये
Next Story