Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > कैण्डल मार्च निकाल कर शहीद हुए लोगों के लिए सूफी संत की दरगाह पर सामूहिक दुआ मांगी
कैण्डल मार्च निकाल कर शहीद हुए लोगों के लिए सूफी संत की दरगाह पर सामूहिक दुआ मांगी
BY Suryakant Pathak18 Feb 2017 10:06 AM GMT
X
Suryakant Pathak18 Feb 2017 10:06 AM GMT
पाकिस्तान स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत शाहबाज कलन्दर की दरगाह I.S.I. के कायर आतंकवादियों द्वारा की गयी कातिलाना हरकत के विरोध में दुनिया को मोहब्बत का सन्देश देने वाले हजरत वारिस अली शाह के अस्ताने पर पैगाम-ए-मोहब्बत के तत्वाधान में आये हुए जायरीनांे ने वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक मनीष मेत्ररोत्रा के नेतृत्व में लोगों ने कैण्डल मार्च निकाल कर शहीद हुए लोगों के लिए सूफी संत की दरगाह पर सामूहिक दुआ मांगी।
इस अवसर पर सोसाइटी के उपाध्यक्ष जाबिर वारसी ने कहा सूफी संतों के ही माध्यम से पूरी दुनिया में इस्लाम फैला सूफी संतों ने हमेशा मोहब्बत का सन्देश दिया है लेकिन चन्द वहावी ताकतें र्निदोषों का खून बहाकर इस्लाम को बदनाम कर रही हैं। मनीष मेहरोत्रा ने कहा सूफी संत की दरगाह पर निर्दोष लोगों को उड़ा देने वाले I.S.I. प्रमुख बगदादी का समय निकट आ गया है उसे कोई ताकत बचा नहीं सकती। इस्लाम में दहशत गर्दी का कोई स्थान नहीं है। इस अवसर पैगाम-ए-मोहब्बत के अध्यक्ष मुकेश सिंह, मुन्ना वारसी शाहिद वारसी, कलीम वारसी, शहज़ादे आलम वारसी अन्य लोग उपस्थित थे।
Next Story