Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आने वाली सरकार मे हम गरीबों का इलाज मुफ्त करेंगे – अखिलेश यादव

आने वाली सरकार मे  हम गरीबों का इलाज मुफ्त करेंगे – अखिलेश यादव
X

महोबा, चरखारी मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार मे भी हमने आपके लिए 102 और 108 चलाया। जिला अस्पतालों को बेहतर बनाया। तमाम जाँचे फ्री कर दी। इसके बावजूद कुछ न कुछ पैसा आपकी गांठ से लग ही जाता रहा । अब हमने निर्णय लिया है कि आने वाली सरकार मे हम गरीबों का इलाज बिलकुल मुफ्त करेंगे । जांच से लेकर दवा तक हर चीज आपकी सरकार ही करवाएगी ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it