Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हमने चरखारी मे तालाब खोदने के काम किया – अखिलेश

हमने चरखारी मे तालाब खोदने के काम किया – अखिलेश
X

महोबा, चरखारी मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आजादी के बाद चरखारी के तालाबो की खुदाई हमने करवाई। इन्ही तालाबो से चरखारी और आसपास के गावों मे पीने के पानी की आपूर्ति होती है। इधर हमने हर गाँव मे हैंड पंप लगवा दिये हैं, इसलिए जनता के पीने के पानी का इंतजाम इनसे हो जाता है, लेकिन आपकी गायें, आपकी भेसों और जंगली जानवरों के लिए पीने के पानी का स्रोत तो तालाब ही हैं। इनकी वजह से भूगर्भ जल भी मेंटेन रहता है। हमने आप लोगों की प्यास बुझाने का प्रबंध किया है, आप लोग हमारे प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिता देना, यही अपील करने मैं आप लोगों के बीच मे आया हूँ ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it