Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नरेंद्र मोदी एक न. के झूठे, 15 लाख वायदा करके 15 हजार भी नहीं दिये – अखिलेश यादव

नरेंद्र मोदी एक न. के झूठे, 15 लाख वायदा करके 15 हजार भी नहीं दिये – अखिलेश यादव
X

जालौन, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उरई मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री एक न. के झूठे हैं, उन्होने लोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता को 15 लाख रुपए देने का वायदा किया था। विदेशों से काला धन वापस लाने के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन तीन साल बीतने को आए वे एक कौड़ी भी अभी तक नहीं ला पाये। उल्टे उन्होने नोटबंदी करके इस देश और उत्तर प्रदेश की जनता को जलील किया । वे उत्तर प्रदेश मे चाहे जितनी रैली कर लें, कुछ भी कहने, अब इस प्रदेश की जनता उनके बहकावे मे नहीं आने वाली है। आप लोगों से अपील है जालौन जिले के हमारे सभी प्रत्याशियों को रिकार्ड मतों से जिता कर भेजना ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it