जसवंत नगर के लिए क्या-क्या किया, शिवपाल सिंह ने गिनाया और वोट देने की अपील की
चौपुला पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में विद्युतीकरण कराया। लड़कियों को पढ़ाई के लिए 30-30 हजार की सुविधा दी। किसान की किसी भी प्रकार की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5लाख रुपये देने की व्यवस्था की। इसके अलावा फ्री सिंचाई की व्यवस्था कराई और सिंचाई के लिए किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, 6000क्यूसिक पानी गंगा से सीधे नहरों और रजवाहों को दिये जाने की व्यवस्था कराई। समाजवादी पार्टी की सरकार में हमने ही इन गांवों में जनसुविधाएं देने का काम किया। लोक निर्माण विभाग का मंत्री रहते हुए हमने पूरे जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण कराया। इसके अलावा नौकरियां भी सबसे ज्यादा मेरे कार्यकाल में ही मिल सकी। हमारी सरकार ने 13 हजार लेखपालों की भर्ती कराई। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमने किसानों को कभी खाद व बीज की कमी नहीं होने दी। खाद व बीज का दाम जहां सस्ता कराया वहीं उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई। हमारी सरकार के समय में जब चाहो जितनी चाहो के आधार पर खाद व बीज उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि नहरों और रजवाहों की सफाई हमारी ही सरकार की देन है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही नहरों की खुदाई करवाई। इससे दो फायदे हुए। एक तो नहरों में जब बरसात के समय पानी ज्यादा हो जाता था तब वह खेतों में नहीं भरा जिससे फसल खराब नहीं हुई, दूसरा सिंचाई के लिए हमेशा पानी की उपलब्धता बनी रही। यदि इस बार आपने हमें पावर दी तो हम यह कोशिश करेंगे कि हर परिवार के एक लड़की या लड़के को नौकरी दी जा सके और जिसे नौकरी नहीं मिले उसे रोजगार का दूसरा कोई साधन उपलब्ध कराया जाये ताकि परिवार का गुजर-बसर हो सके। इसके पहले जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सिसहाट, नगला विधी, फुलरई, परसौआ, नगला नरिया, उसरई, भालासैया, भाउपुर, रनुआ, लाखौर, आलई और चैपुला गांवों मे घर-घर जाकर वोट मांगा ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव