Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > ना तो मैंने कभी किसी के विरुद्ध साजिश की और ना ही कभी किसी के विरुद्ध छल किया – शिवपाल सिंह यादव
ना तो मैंने कभी किसी के विरुद्ध साजिश की और ना ही कभी किसी के विरुद्ध छल किया – शिवपाल सिंह यादव
BY Suryakant Pathak17 Feb 2017 3:01 PM GMT
X
Suryakant Pathak17 Feb 2017 3:01 PM GMT
चौपुला पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं वह केवल नेताजी मुलायम सिंह यादव और क्षेत्र की जनता की वजह से हूं। ना तो मैंने कभी किसी के विरुद्ध साजिश की और ना ही कभी किसी के विरुद्ध छल किया। मैंने कभी किसी का अपमान भी नहीं किया। कल अपने भतीजे अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देने की गरज से यह बात कही। इसके पहले जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सिसहाट, नगला विधी, फुलरई, परसौआ, नगला नरिया, उसरई, भालासैया, भाउपुर, रनुआ, लाखौर, आलई और चैपुला गांवों मे घर-घर जाकर वोट मांगा ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story