Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिवपाल सिंह भले ही नेता हों, लेकिन दिल से वह साधु-संत हैं – आचार्य प्रमोद कृष्णन

शिवपाल सिंह भले ही नेता हों, लेकिन दिल से वह साधु-संत हैं – आचार्य प्रमोद कृष्णन
X

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होने कहा कि शिवपाल सिंह यादव भले ही नेता हों लेकिन दिल से वह साधु संत हैं। इसीलिए साधु संत पहली बार इनका प्रचार करने आये हैं। उन्होंने भगवान राम के भाई लक्ष्मण और भरत के साथ शिवपाल सिंह यादव की तुलना करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन दोनों भाइयों ने भगवान राम के लिए सब कुछ त्याग दिया था उसी प्रकार शिवपाल सिंह यादव ने भी अपने भाई के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। इससे बड़ा त्याग कलयुग में और क्या हो सकता है। इसीलिए इन्हें इस बार के विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जिता देना। इसके पहले जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सिसहाट, नगला विधी, फुलरई, परसौआ, नगला नरिया, उसरई, भालासैया, भाउपुर, रनुआ, लाखौर, आलई और चैपुला गांवों मे घर-घर जाकर वोट मांगा ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it