Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > छात्र नेता डीपी यादव अपनी टीम के साथ कर रहे हैं ऋचा सिंह के समर्थन मे प्रचार
छात्र नेता डीपी यादव अपनी टीम के साथ कर रहे हैं ऋचा सिंह के समर्थन मे प्रचार
BY Suryakant Pathak17 Feb 2017 4:32 AM GMT
X
Suryakant Pathak17 Feb 2017 4:32 AM GMT
इलाहाबाद, अपने विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष एवं शहर पश्चिमी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार ऋचा सिंह के प्रचार मे छात्र नेता डीपी यादव पूरे तन, मन, धन से लगे हुए हैं। आज कल वे सुबह ही अपने साथियों के साथ ऋचा सिंह के साथ क्षेत्रों मे निकल जाते हैं,गलियों, मुहल्लों और घर-घर प्रचार करते हैं। इसके अलावा उनके समर्थन मे हो रैलियों मे भी अहम भूमिका निभाते हैं। भीड़ जुटाने भी उनकी अहम भूमिका है। जनता की आवाज के संपादक के साथ बातचीत मे उन्होने कहा कि हम लोगों की मंशा है कि हमारे विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह विधायिका बन जाएँ, जिससे सदन मे विश्वविद्यालय की समस्याओं को ज़ोर-शोर से उठाया जा सके।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story