अखिलेश के एक और मंत्री ने छोड़ा साथ, हुये बसपाई
BY Suryakant Pathak16 Feb 2017 1:13 PM GMT
X
Suryakant Pathak16 Feb 2017 1:13 PM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज एक और झटका लगा। उनके मंत्रिमंडल मे उनके सहयोगी विजय मिश्रा ने उन्हे अलविदा कह कर मायावती के हाथी पर सवार हो गए। सतीशचन्द्र मिश्रा द्वारा आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान वे शामिल हुये, उनके भी पूरे सम्मान की मायावती जी ओर से गारंटी मिली है। कल से ही वे बसपा प्रत्याशियों के पक्ष मे मतदान के लिए सभाएं करेंगे, अपील करेंगे।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story