Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > जिनके घरों मे नौकरी नहीं होगी, उसे दूसरी तरह से मदद की जाएगी – शिवपाल सिंह
जिनके घरों मे नौकरी नहीं होगी, उसे दूसरी तरह से मदद की जाएगी – शिवपाल सिंह
BY Suryakant Pathak16 Feb 2017 12:21 PM GMT
X
Suryakant Pathak16 Feb 2017 12:21 PM GMT
इटावा, जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक शिवपाल सिंह यादव ने आज अपनी विधानसभा के गावों का भ्रमण करते हुये कहा कि यदि यदि इस बार आपने हमें पावर दी तो हम यह कोशिश करेंगे कि हर परिवार के एक लड़की या लड़के को नौकरी दी जा सके और जिसे नौकरी नहीं मिले उसे रोजगार का दूसरा कोई साधन उपलब्ध कराया जाये ताकि परिवार का गुजर-बसर हो सके।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आपको कभी कोई दिक्कत हो तो पत्र लिख देना या फोन कर देना, हम हर संभव मदद की कोशिश करेंगे। उन्होंने अपील की कि इस बार ज्यादा से ज्यादा संख्या में हमें वोट देना ताकि उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी जीत हासिल की जा सके।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story