किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिले, सरकार बनते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा – शिवपाल
इटावा, जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक शिवपाल सिंह यादव ने आज अपनी विधानसभा के गावों का भ्रमण करते हुये कहा कि यदि इस बार सरकार बनी तो किसानों की फसल की लूट नहीं होने देंगे। किसानों को अपनी उपज का सही मूल्य चाहिए तो नेताजी मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में लखनऊ के साथ-साथ दिल्ली की गद्दी पर भी कब्जा करना होगा। आलू और धान पैदा करने वाले किसानों को उनकी फसल की लागत तक नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र का आलू किसान आज बहुत ही बदहाल है। उसे एक पैकेट का मात्र सौ रुपये ही मिल पा रहा है जबकि 1 कुंतल आलू पैदा करने में 1 हजार रुपये का खर्च आता है। किसान को फसल की लागत का कम से कम डेढ़ गुना मूल्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं के लिए 2500 रुपये और धान के लिए कम से कम दो हजार रुपये कुंतल का दाम मिले तभी किसान खुशहाल होगा और किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। जब मैं कृषि मंत्री था तब हमने केन्द्र सरकार को लिखा था लेकिन केन्द्र सरकार ने आलू व धान किसानों का लाभकारी मूल्य तय नहीं किया जिस कारण किसान को अपनी उपज को औने-पौने दामों में बेचना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार ने हमारी बात मान ली होती तो आज किसानों के बच्चे भी बड़े स्कूलों में पढ़ रहे होते, उनके पास भी अच्छे कपड़े होते और किसान और उसके परिवार को भी मूलभूत सुविधाएं मिल चुकी होती।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव