हम मन की बातें नहीं करते, मन से काम करते हैं – डिम्पल यादव
BY Suryakant Pathak16 Feb 2017 11:26 AM GMT
X
Suryakant Pathak16 Feb 2017 11:26 AM GMT
कानपुर मे घंटाघर मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की धर्मपत्नी और कन्नौज सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि हम मन की बाते नहीं करते, मन से काम करते हैं। बुआ की सरकार आई थी तो उन्होने प्रदेश के विकास छोड़ केवल लखनऊ मे हाथी खड़ा कर दिया। और नरेंद्र मोदी पिछले तीन सालों से ही लाइन मे लगवाते फिर रहे हैं कभी-कभी इससे छुट्टी रहती है, तो मन की बातें करके लोगों बरगलाते हैं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story