Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मोदी के बयान पर अखिलेश का पलटवार, 'पहले अपना इतिहास देखें मोदी'

मोदी के बयान पर अखिलेश का पलटवार, पहले अपना इतिहास देखें मोदी
X
लखनऊ: चुनावी मौसम है ऐसे में नेता एक-दूसरे पर वार वार कर रहे ,आज सीएम अखिलेश ने पीएम मोदी की तरफ से दिए गए एक बयान पर पलटवार किया है.

पीएम मोदी ने कल कन्नौज की रैली में 1984 की घटना का जिक्र करते हुए अखिलेश पर मुलायम पर हमला कराने वाली कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का आरोप लगाया था. इस पर अखिलेश ने कहा है कि पीएम इतनी पुरानी बातें इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने चुनाव में हार मान ली है.
अखिलेश ने कहा, ''पीएम मोदी कौन सी बात याद दिला रहे हैं 84 की. प्रधानमंत्री जी आप 84 नहीं आप हमें फिरोजाबाद ही याद दिला देते तो हमें बात समझ आ जाती. क्योंकि फिरोजाबाद में भी तो कांग्रेस ने हमें हराया था. ''

उन्होंने आगे कहा, ''पीएम मोदी के सलाहकार पता नहीं कैसे हैं. ये दो कुनबे का गठबंधन नहीं बल्कि दो युवा नेताओं का गठबंधन है.'' अखिलेश ने कहा, ''पीएम मोदी ये बातें इसलिए याद दिला रहे हैं, क्योंकि इसबार इन्होंने यूपी का चुनाव खो दिया है.''

कल यूपी के कन्नौज की रैली में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने बड़ा हमला किया था. पीएम मोदी ने कहा था, ''अखिलेश यादव ने उसी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है, जिसने 1984 में उनके पिता मुलायम सिंह यादव की हत्या की साजिश रची थी.''

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों ने जब भी कुछ कहा है वो पूरा किया है – ये नेता जी की पार्टी है। जो हमसे काम पूछ रहे हैं वो आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे देख ले तो उनकी आंख खुल जाएगी। लेकिन पीएम को काम नही दिखता है कारनामा दिखता है. अगर काम देखना है तो एक्सप्रेस वे पर आएं और 10 किलोमीटर चले तो हमे ही वोट दोगे।

अखिलेश यादव ने पार्टी अध्यक्ष बनने पर भी सफाई दी. कहा मुझे मजबूरी में फैसला लेना पड़ा. कुछ लोग ये समझ रहे है कि मैने कुर्सी के लिए किया मैने कुर्सी के लिए नही किया समाजवादियों के लिए किया है।
Next Story
Share it