Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कलराज मिश्रा का पैर छूकर मशहूर हुए सपा विधायक अनिल वर्मा ने उनकी सभा के पहले मोदी का थामा हाथ

कलराज मिश्रा का पैर छूकर मशहूर हुए सपा विधायक अनिल वर्मा ने उनकी सभा के पहले मोदी का थामा हाथ
X

हरदोई, भाजपा के साथ लुकाछिपी का खेल खेलने वाले सपा विधायक एवं बालामऊ से प्रत्याशी अनिल वर्मा के इस खेल का पटाक्षेप हो गया। इसके पहले जब भाजपा के कद्दावर नेता और मंत्री कालराज मिश्रा हरदोई आए थे तो खुलेआम अपनी जीत का आशीर्वाद उन्होने मांगा था, इस समाचार को सबसे पहले जनता की आवाज ने प्रकाशित किया था।


आज नरेंद्र मोदी की सभा होने वाली है, उसके पहले ही अनिल वर्मा ने अखिलेश का साथ छोड़ कर मोदी की शरण मे चले गए। उनके इस कदम से समाजवादी पार्टी के हरदोई के दिग्गज नेता सकते मे हैं।


जनता की आवाज ने जब क्षेत्र के लोगों से उनके मोहभंग का कारण पूछा तो उन लोगों ने बताया की हरदोई के एक कद्दावर नेता से उनकी नहीं पट रही थी, इस वजह से वे भाजपा के लगातार संपर्क मे थे और आज शामिल भी हो गए ।


– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it