मंत्री शहीद मंजूर प्रचार करने के लिए लखनऊ हुये रवाना
BY Suryakant Pathak16 Feb 2017 6:22 AM GMT
X
Suryakant Pathak16 Feb 2017 6:22 AM GMT
मेरठ, अपनी विधानसभा मे चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद आराम करने की जगह मंत्री शहीद मंजूर लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। उनके पी एस ने जनता की आवाज से संपादक से बातचीत करते हुए बताया कि शाहीद मंजूर साहब हर हाल मे इस प्रदेश मे अखिलेश यादव जी सरकार बनवाना चाहते हैं, इसलिए बैठने के बजाय वे लखनऊ मे प्रचार करने के लिए निकल गए हैं। आज शाम से ही लखनऊ मे अपने समर्थकों के साथ सभी विधानसभाओं मे प्रचार – प्रसार के लिए निकलेंगे ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story