Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शहीद जवान आशुतोष यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा उसके गाँव, श्रद्धांजलि के लिए लगा तांता

शहीद जवान आशुतोष यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा उसके गाँव, श्रद्धांजलि के लिए लगा तांता
X

जौनपुर, आतंकवादियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग फटने से शहीद हुए जौनपुर के जबांज सिपाही अशूतोष यादव का तिरंगे मे लिपटा पार्थिव शरीर उसके गाँव सुल्तानपुर पहुँच चुका है। यह बदलापुर के पास स्थित है। शहीद होने का समाचार जबसे इनके घर वालों से सुना है,उनका रो-रोकर बुरा हाल है। इस समय उनके गाँव मे श्रद्धांजलि देने वालों की लाइन लगी हुई है। दोपहर बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ इस शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it