Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा सांसद के परेशान करने की खुली पोल, कंपनी को मिली क्लीन चिट

भाजपा सांसद के परेशान करने की खुली पोल, कंपनी को मिली क्लीन चिट
X

नोयडा, भाजपा सांसद ने जिस कंपनी के खिलाफ एफआईदर्ज कारवाई थी, उस कंपनी को क्लीन चिट मिल गई है। रींगिंग बेल कंपनी ने 250 रुपए मे मोबाइल देने के लिए करीब 1500 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया था। भाजपा सांसद किरीट सोमैया का आरोप था कि यह कंपनी ग्राहकों को मूर्ख बना कर पैसे एठ रही है। और अधिक संख्या मे रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, तो उनके पैसे लेकर फुर्र हो जाएगी। लेकिन जांच मे ऐसा कुछ नही पाया गया।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it