ओडिसा में BJP ने लहरा दिया भगवा झंडा
BY Suryakant Pathak16 Feb 2017 3:18 AM GMT
X
Suryakant Pathak16 Feb 2017 3:18 AM GMT
पांच राज्यों के चुनावों की साथ चल रहे उड़ीसा पंचायत चुनाव के परीदृश्य पर नरज डालने तो पूरे देश में हर जगह दमदारी से एक ही पार्टी नजर आती है भाजपा, 2014 के बाद भाजपा ने उन राज्य में भी पकड़ बना ली है जहा कभी खाता भी नहीं खुलता था, या कमजोर थी या फिर गठबंधन की मोहताज थी. वही झारखंड बीजेपी के कदावर नेता अर्जुन मुंडा सहीत सुबे के मुख्यमंत्री ने भाजपा के लिए ओडिसा में प्रचार प्रसार किया था.
उम्मीद यह थी कि ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद भारी मतो से जीत हासिल करेगीं. इस दौरान उन्होने पुरा जोर लगाते हुए एक महीने तक चले प्रचार में कई फिल्मी सितारों को भी उतारा गया था. लेकिन भाजपा ने मयूरभंज, बारगढ़ और कालाहांडी जिलों में सफाया कर दिया है. पार्टी ने केवनझार, बोढ़, संबलपुर, मल्कानगिरी, केंद्रपाड़ा, झारसुगुडा, सुंदरगढ़ और अंगुल में भी जोरदार प्रदर्शन किया हैं.
Next Story