Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शहीद आशुतोष यादव के गांव में शोक की लहर

शहीद आशुतोष यादव के गांव में शोक की लहर
X
जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के आशुतोष यादव मंगलवार की भोर श्रीनगर के बांदीपुरा में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए. खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. हालांकि परिजनों को अब तक इसकी खबर नहीं लग सकी है. आज देर रात उनका शव पैतृक आवास पहुंचने की संभावना है.
श्रीनगर के बांदीपुर क्षेत्र में 111 राकेट रेजीमेंट में सिपाही थे शहीद आशुतोष यादव

बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के स्वर्गीय लाल साहब यादव के सबसे बड़े बेटे आशुतोष यादव श्रीनगर के बांदीपुर क्षेत्र में 111 राकेट रेजीमेंट में सिपाही थे. मंगलवार की सुबह सेना के जवानों और आतंकवादियों में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान वे शहीद हो गए. आशुतोष की अप्रैल 2016 में ही मधु के साथ शादी हुई थी. परिवार में मां शीला देवी के अलावा छोटा भाई संदीद के अलावा दो बहनें पूनम और पूजा हैं. हालांकि अभी तक परिजनों को घटना की जानकारी नहीं है. शव बुधवार देर रात तक पहुंचने की संभावना है.
Next Story
Share it