Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दूसरे चरण में त्रिकोणीय रहा मुकाबला

दूसरे चरण में त्रिकोणीय रहा मुकाबला
X
वेस्ट यूपी और रुहेलखंड की अधिकतर सीटों पर बुधवार को आम तौर पर त्रिकोणात्मक मुकाबला नजर आया। सपा, भाजपा और बसपा की नजरें बढ़े मतदान और मुस्लिमों की वोटिंग के ट्रेंड और पैटर्न पर लगी रहीं। तीनों ही दल दूसरे चरण में भी अपनी बढ़त बनाए रखने का दावा कर रहे हैं।
11 जिलों में जिन 67 सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ है, उनमें 47 मुस्लिम बहुल हैं। इनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर और बरेली की 37 सीटों पर 30 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं।

वहीं, 17 सीटों पर 20 से 29 फीसदी के बीच मुस्लिम वोटर हैं। सहारनपुर से पीलीभीत तक सभी दलों की नजरें वोटिंग परसेंटेज और मुस्लिमों के रुझान पर लगी हुई थीं।

जैसे-जैसे सूरज चढ़ा, मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया। सपाइयों का कहना है कि मुसलमान ही नहीं, सभी वर्गों के मतदाताओं को राहुल-अखिलेश का साथ पसंद आया है। हालांकि कहीं साइकिल की रफ्तार तेज रही तो कहीं कमल खिला। कई जगह हाथी मस्त चाल से बढ़ता दिखा।
Next Story
Share it