Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > शाहगंज से सपा प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव "ललई" सघन जनसंपर्क मे घोषणापत्र का जिक्र किया
शाहगंज से सपा प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव "ललई" सघन जनसंपर्क मे घोषणापत्र का जिक्र किया
BY Suryakant Pathak15 Feb 2017 4:22 PM GMT
X
Suryakant Pathak15 Feb 2017 4:22 PM GMT
जौनपुर : आज उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा व नियोजन मंत्री शैलेन्द्र यादव "ललई" ने अपनी विधानसभा शाहगंज के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा किया ,
मंत्री शैलेन्द्र यादव "ललई" ने अपने इस दौरे में हजारों की संख्या में विधानसभा शाहगंज के सुईथाकला ब्लाक के रामपुर ,घुरीपुर ,शाहाँपुर ,डढवापूर्वा ,हरनावलपुर्वा,मानपुर ,रकबा ,संसारपट्टी ,बलजोरपट्टी,नवरंगपट्टी ,असैथा ,बाँधगाँव विभिन्न ग्रामों के लोगों से मिले ,
इस मौके पर मंत्री शैलेन्द्र यादव "ललई" ने कहा कि आज पूरे देश में मा.मुख्यमंत्री जी के द्वारा किये गए विकास कार्यों की सराहना हो रही है और आज मा.मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी देश के सबसे युवा व नौजवान ऊर्जावान नेता के तौर पर लोकप्रिय हो चुके हैं और पूरा विपक्ष मुद्दाविहीन है ,
मंत्री शैलेन्द्र यादव "ललई" ने मा.मुख्यमंत्री जी के द्वारा कराये गए विकास के तमाम कामों और योजनाओं का जिक्र किया और 2017 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जारी हुए समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र का जिक्र किया और घोषणापत्र की कुछ प्रमुख निम्न बातों को जनता के मध्य रखा ,
समाजवादी पार्टी घोषणा पत्र 2017 की कुछ खास बातें :
1-समाजवादी लैपटॉप, कन्या विद्या धन, यूपी-100, समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास, 108 एंबुलेंस और एक्सप्रेस वे को आगे भी चलाया जाएगा
2-प्राइमरी स्कूल में गरीब बच्चों को एक लीटर घी और एक किलो मिल्क पाउडर मिलेगा
3- गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर देंगे ताकि खाना बनाने में कम वक्त लगे
4-समाजवादी किसान कोष बनाया जाएगा
5-समाजवादी स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके लिए एक करोड़ 40 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन
6- गरीब किसानों के जानवरों के इलाजों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी
7- एक करोड़ लोगों को हर महीने एक हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी
8-आगरा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी में मेट्रो सेवा शुरू होगी
9- गरीब लोगों को मुफ्त गेहूं और चावल दिए जाएगा
10-अल्पसंख्यको के लिए विशेष योजनाएं चलेगी
11- गांवो में 24 घंटे बिजली
12-समाजवादी स्मार्ट ग्राम योजना
13- आने वाले समय में यूपी का कोई जिला ऐसा नहीं होगा, जहां फोरलेन नहीं होगा
14-मजदूरों को रियायती दर पर मिड-डे मील
15-ट्रैफिक के स्थायी समाधान के लिए होगी व्यवस्था
16-वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम
17- महिलाओं को रोडवेज बसों में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी
18- कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की सुविधा शुरू होगी
19-समाजवादी किसान कोष बनाया जाएगा
मा. मंत्री जी ने आगे कहा कि इस बार जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो पिछली बार से ज्यादा विकास की रफ़्तार बढ़ेगी और विकास के इस क्रम में मैंने अपनी विधानसभा शाहगंज को आदर्श विधानसभा बनाने का काम किया है और विकास के तमाम काम कराये हैं और अब आप सबको एक बार फिर से अपना समर्थन देकर समाजवादी पार्टी को विजयी बनाना है और मा.मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करना है ,
मा.मंत्री जी ने कहा कि आप सब लोग एकमत एकजाई हो जाइये और यही समझिये कि "हर घर उत्तर प्रदेश है और आप सब खुद अखिलेश हैं" और आप सबको अपने अपने बूथ समेत अपने सभी नाते रिश्तेदारों सभी से जो उत्तर प्रदेश में जहाँ कहीं भी हैं उन सबसे मा.मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने की अपील करनी है ।।
जय प्रकाश यादव
Next Story