मुस्लिम क्षेत्रों में बम्पर वोटिंग से साईकिल की रफ़्तार तेज़
BY Suryakant Pathak15 Feb 2017 3:03 PM GMT
X
Suryakant Pathak15 Feb 2017 3:03 PM GMT
यूपी में दूसरे चरण के तहत आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर तराई तक के 11 जिलों की 67 सीटों पर मतदान हो रहा। दोपहर 3 बजे तक औसत 53.15 फीसदी वोट पड़े।
अमरोहा में औसत- 56.50 फीसदी
बदायूं में औसत- 50.17 फीसदी
बरेली में औसत- 52.18 फीसदी
बिजनौर में औसत- 52.75 फीसदी
खीरी में औसत- 54.25 फीसदी
मुरादाबाद में औसत- 52.92 फीसदी
पीलीभीत में औसत- 54 फीसदी
रामपुर में औसत- 51 फीसदी
सहारनपुर में औसत- 58.71 फीसदी
संभल में औसत- 53.00 फीसदी
शाहजहांपुर में औसत- 49.48 फीसदी
मतदान सुबह सात बजे के बाद से शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला। 721 प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है।
बढ़ापुर में 22, धनौरा में 3 प्रत्याशी मैदान में
दूसरे चरण में बिजनौर की बढ़ापुर सीट से सबसे अधिक 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें 13 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। वहीं सबसे कम उम्मीदवार अमरोहा की धनौरा सीट पर हैं। यहां भाजपा, बसपा, सपा व रालोद के अलावा कोई प्रत्याशी नहीं है।
तीन विधानसभा क्षेत्रों में वीवीपैट
आयोग दूसरे चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद व बरेली विधानसभा क्षेत्र के 1216 पोलिंग स्टेशन पर क्षेत्रों में वीवीपैट मशीन लगवा रहा है। इससे निकलने वाली पर्ची से मतदाता देख सकेंगे कि उन्होंने किस प्रत्याशी को वोट दिया।
इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश का कहना है कि आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। संवेदनशील केंद्रों पर केंद्रीय बल के अलावा पुलिस बल को विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाताओं से अपील है कि वे अपना अमूल्य वोट देने जरूर आएं।
इन जिलों में मतदान
सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहां व बदायूं।
इन क्षेत्रों में कब कितना मतदान
वर्ष--चुनाव--मतदान प्रतिशत
2007--विधानसभा--49.56
2009--लोकसभा--55.84
2012--विधानसभा--65.17
2014--लोकसभा--63.33
सबसे बड़ी सीट--मुरादाबाद नगर (4.70 लाख मतदाता)
सबसे छोटी सीट--बिजनौर की धामपुर (2.82 लाख मतदाता)
कुल मतदाता--2.28 करोड़
पुरुष मतदाता--1.23 करोड़
महिलाएं--1.04 करोड़
थर्ड जेंडर--1068
कुल प्रत्याशी--721
महिला प्रत्याशी--82
मतदान केंद--14,771
मतदेय स्थल--23,693
संवेदनशील मतदान केंद्र--2983
संवेदनशील मतदेय स्थल--4895
मतदान में लगे कर्मी--1.06 लाख
कुल ईवीएम--28,040
ये थे 2012 के चुनाव नतीजे
सपा--34
बसपा--18
भाजपा--10
कांग्रेस--3
अन्य--2
सामान्य ऑब्जर्वर--63
व्यय ऑब्जर्वर--15
पुलिस ऑब्जर्वर--9
माइक्रो ऑब्जर्वर--2416
सेक्टर मजिस्ट्रेट--1868
जोनल मजिस्ट्रेट--226
स्टेटिक मजिस्ट्रेट--164
केंद्रीय बल--748 कंपनी
पुलिस सब इंस्पेक्टर--5397
हेड कांस्टेबल--3666
कांस्टेबल--51,771
होमगार्ड--52,598
देखें, किस पार्टी के कितने प्रत्याशी
दल कुल प्रत्याशी महिला प्रत्याशी
भाजपा--67--6
बसपा--67--2
सपा--51--2
कांग्रेस--18--1
रालोद--52--6
अन्य व निर्दलीय--466
किसके कितने दागी उम्मीदवार
बसपा--25
भाजपा--16
सपा--21
कांग्रेस--6
रालोद--6
अन्य--33
प्रत्याशियों की औसत संपत्ति
बसपा--7.20 करोड़
भाजपा--4.07 करोड़
सपा--3.43 करोड़
कांग्रेस--3.37 करोड़
रालोद--1.51 करोड़
Next Story