Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रदेश के सभी उम्मीदवार मेरे भाई, अपर्णा तो देवरानी है – डिम्पल यादव

प्रदेश के सभी उम्मीदवार मेरे भाई, अपर्णा तो देवरानी है – डिम्पल यादव
X

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की धर्मपत्नी डिम्पल यादव ने अपनी देवरानी और कैंट विधानसभा की सपा उम्मीदवार अपर्णा यादव की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस सीट से हमारी देवरानी अपर्णा लड़ रही है। देवरानी है, इसलिए इसकी सीट पर वोट नही मांगूँगी ऐसा नही है। हमारे लिए तो एक एक सीट जीतना बहुत जरूरी है। प्रदेश की सभी सीटें हमारे लिए महत्त्वपूर्ण हैं, जितने भी उम्मीदवार घोषित किए गए हैं, या गठबंधन के है, वे सभी मेरे भाई हैं, क्योंकि वे मुख्यमंत्री जी को अपना भैया मानते हैं। उसी रिश्ते से आपसे वोट मांगने आई हूँ, आने वाले 19 फरवरी को इस क्षेत्र से सायकिल की बटन दबा कर मेरी देवरानी को जिता देना। अपनी पिछली सरकार मे हुए कामों की बात करते हुए उन्होने कहा कि इस बार तो हमने आगरा से लखनऊ तक एक्सप्रेस वे बनाया है, अभी इसे गाजीपुर लेकर जाना है। मोदी पर कटाक्ष करते हुए डिम्पल यादव ने कहा कि अब तो मोदी ने भी कहा है कि हम लखनऊ देखेंगे । आपके भैया ने तो पहले ही कह दिया है कि अगला बजट पेश करने मेट्रो मे बैठ कर जाएंगे। लखनऊ कारीगरों की नगरी है, नोटबंदी ने सबसे अधिक उन्हे प्रभावित किया है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it