सपा का विकास नहीं दिखाई पड़ रहा- नसीमुद्दीन
फैज़ाबाद। वासुदेव यादव
मिल्कीपुर विधानसभा के राजा बाजार देवगाव में बसपा प्रत्याशी रामगोपाल की जनसभा को संबोधित करने आए राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अमानीगंज विकासखंड के राजा बाजार देवगांव में आकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया मोदी काला धन निकाल रहे हैं किसानों का अपना पैसा निकालने के लिए चार चार दिन बैंक में लाइन लगाकर खड़ा रहना पड़ता है ऐसे में मोदी जी अच्छा दिन कब आएगा इसी क्रम में श्री सिद्दीकी ने सत्ता परिवार करते हुए कहा कि सपा सरकार में प्रतापगढ़ के सीओ जियाउल हक की हत्या एवं पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी तंजील अहमद की हत्या सपा सरकार में छोटे बड़े मिलाकर लगभग 500 दंगे हुए हैं नोट बंदी के चलते 200 किसानों की मौत हुई है सपा सरकार विकास पर चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन चुनाव के लिए विकास नहीं दिखाई पड़ रहा है इस मौके पर राकेश चौरसिया चंद्र कुमार रामजी पाल अजय कुमार अमित तिवारी रोशनलाल त्यागी हृदय राम यादव प्रमोद कुमार उदयसिंह हरिराम अलीम खान अकबर खान सलामत सुरक्षा को लेकर सीओ मिल्कीपुर दया शकर सिंह थानाध्यक्ष कुमारगज सुनिल सिंह भमण करते रहै मंच के अगले बगल