Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > समाजवादी पूछते हैं बहुत कर ली मन की बात कब करोगे काम की बात, मोदी जी : अखिलेश
समाजवादी पूछते हैं बहुत कर ली मन की बात कब करोगे काम की बात, मोदी जी : अखिलेश
BY Suryakant Pathak15 Feb 2017 10:50 AM GMT
X
Suryakant Pathak15 Feb 2017 10:50 AM GMT
समाजवादी पूछते हैं बहुत कर ली मन की बात कब करोगे काम की बात। अखिलेश ने मोदी से पूछा ये बताओ किस मेट्रो में पहले बैठोगे गाजियाबाद, नोएडा या लखनऊ। अगर लखनऊ वाली पर बैठना है तो रेलवे से पहले NOC भिजवाओ। दूसरे चरण खत्म होते-होते न जाने कितने बीजेपी नेता रक्तचाप नपवाना चाहेंगे जिन लोगों ने कहा कि अच्छे दिन आएंगे, बताओ कहां हैं अच्छे दिन। लोगों को लाइन में और लगा दिया। अब केंद्र बताए काला धन कितना आया 15 लाख तो छोड़े 15 हजार ही भिजवा दो तो बड़ी बात है
लाइन में जान गंवाने वालों की किसी ने मदद नहीं की। समाजवादी लोगों ने ऐसे लोगों के परिवारों को दो लाख रुपये दिए नोटबंदी के बाद चूरन वाला नोट छपवा दिया केंद्र सरकार ने
Next Story