सपा और शिवसेना के बीच चले जम कर लाठी डंडे
BY Suryakant Pathak15 Feb 2017 10:09 AM GMT
X
Suryakant Pathak15 Feb 2017 10:09 AM GMT
लखनऊ, चुनाव के माहौल मे कब कहाँ और किस बात पर दो दल आपस मे भिड़ जाएँ, कहा नहीं जा सकता है। किसी बात पर आज लखनऊ मे समाजवादी पार्टी और शिवसेना के समर्थकों के बीच जम कर मार पीट हुई। दोनों तरफ से लाठी डंडे लैस लोगों ने एक दूसरे के ऊपर अपने हाथ चलाये। इस लड़ाई मे 3 तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, और दर्जनों लोगो के पीटने के समाचार हैं। पुलिस ने दोनों ओर से एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story