Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अपर्णा के ल‌िए वोट मांगने पहुंचे मुलायम

अपर्णा के ल‌िए वोट मांगने पहुंचे मुलायम
X
सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज लखनऊ चुनावी सभा को संबोध‌ित करने पहुंचे। मुलायम ने कैंट सीट से सपा प्रत्याशी अपर्णा यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोध‌ित क‌िया। अपर्णा के पक्ष में यादव परिवार के किसी सदस्य की यह पहली जनसभा है।
मुलायम स‌िंह ने कहा, मैंने मस्ज‌िद बनवाने के ल‌िए गोली चलवाई थी। गोली चलवाना दुखद है। अगर मस्जिद न बचती तो मुस्लिमों को लगता क‌ि उनकी सुनने वाला कोई नहीं। धर्म स्थल ही नहीं रहेंगे तो कैसे काम चलेगा।

उन्होंने कहा, अपर्णा जीतेगी तो और ज्यादा काम होगा। हमने हर वर्ग के ल‌िए बहुत काम किया है। मह‌िलाओं के ल‌िए खासकर बहुत काम क‌िए गए हैं। उनको हमने सम्मान दिया। मुलायम स‌िंह ने कहा, व्यापारी और किसान सगे भाई हैं, दोनों को सु‌विधा देने के ल‌िए कहा और उसे पूरा भी किया।

सपा ने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया।
Next Story
Share it