Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मेरे पास एक भी गाड़ी नहीं है,लेकिन समाजवादी घर में जाकर देखिए गाड़ियां ही गाड़ियां है, ये कैसा समाजवाद है?

मेरे पास एक भी गाड़ी नहीं है,लेकिन समाजवादी घर में जाकर देखिए गाड़ियां ही गाड़ियां है, ये कैसा समाजवाद है?
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मैदान छोटा पड़ जाने की वजह से आप लोगों को मुझे सुनने में आने वाली दिक्कतों के लिए मैं क्षमा चाहता हूं. कन्नौज की धरती इत्र की धरती है.

इसरो के कारनामे पर पीएम ने कहा कि आज हमारे वैज्ञानिकों ने जो काम किया है, वो दुनिया में स्वर्णिम अक्षर में लिखा जाएगा. इंदिरा गांधी के समय जो नारा दिया गया था गरीबी हटाओ। लेकिन वो वादे, घोषणा, नारे सब खोखले थे
सरकार न तो अमीरों के लिए होती, न ही धन्नासेठों के लिए। सरकार दलित-शोषित, महिला, गरीब, युवा के लिए होती है सरकार गरीब के लिए 27 रुपये खुद का मिलाकर देती है तब गरीब का पेट भरता है, गरीबों के लिए पैसे रखे हुए हैं, लेकिन यूपी की सरकार प्रदेश के गरीबों की सूची नहीं दे पाई, यूपी की सरकार ऐसा नहीं कर पाई, गरीब विरोधी है यहां की सरकार, अनाथालय के लिए दिल्ली की सरकार पैसा रखी है, लेकिन यहां की सरकार पैसा नहीं लेती है, क्योंकि इसमें बिचौलिया नहीं होगा,
मेरे पास एक भी गाड़ी नहीं है,लेकिन समाजवादी घर में जाकर देखिए गाड़ियां ही गाड़ियां है, ये कैसा समाजवाद है?
हमारे देश में हृदय रोग की बीमारी से बचाने के लिए स्टेंट लगाना बहुत महंगा होता था, गरीबों को बहुत दिक्कत होती थी, लेकिन अब मैंने इसका मूल्य 85 फीसदी कम कर दिया,
Next Story
Share it