नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को गुमराह कर दिया है – अखिलेश यादव
BY Suryakant Pathak15 Feb 2017 7:54 AM GMT
X
Suryakant Pathak15 Feb 2017 7:54 AM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव जिले के बांगरमऊ विधानसबाह मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा के लोगों के बहकावे मे मत आना, उन्होने पूरे देश को गुमराह किया है। सारे देश को काला धन के नाम पर लाइन मे खड़ा कर दिया। लोगों को इतनी तकलीफ हुई जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। कोई धन काला या सफ़ेद नहीं होता है। लेन देन के तरीका काला या सफ़ेद होता हैं । न जाने कितने लोगों की मौते हुई। उत्तर प्रदेश मे जो लोग नोटबंदी के कारण मरे, उन्के परिवार मदद भी हमने ही की । आप लोगों से मैं अपील करने आया हूँ कि आप इस जिले मे खड़े सभी प्रत्याशियों को जीता देना।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story