Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को गुमराह कर दिया है – अखिलेश यादव

नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को गुमराह कर दिया है  – अखिलेश यादव
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव जिले के बांगरमऊ विधानसबाह मे एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा के लोगों के बहकावे मे मत आना, उन्होने पूरे देश को गुमराह किया है। सारे देश को काला धन के नाम पर लाइन मे खड़ा कर दिया। लोगों को इतनी तकलीफ हुई जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। कोई धन काला या सफ़ेद नहीं होता है। लेन देन के तरीका काला या सफ़ेद होता हैं । न जाने कितने लोगों की मौते हुई। उत्तर प्रदेश मे जो लोग नोटबंदी के कारण मरे, उन्के परिवार मदद भी हमने ही की । आप लोगों से मैं अपील करने आया हूँ कि आप इस जिले मे खड़े सभी प्रत्याशियों को जीता देना।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it