Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सुरक्षा बलों ने एआईएमआईआईएम के प्रत्याशी को धक्का देकर किया बूथ से बाहर

सुरक्षा बलों ने एआईएमआईआईएम के प्रत्याशी को धक्का देकर किया बूथ से बाहर
X

संभल, सुरक्षा बलों ने एआईएमआईआईएम के प्रत्याशी जियायुर्राहमन बर्क को बूथ के अंदर जबर्दस्ती घुसने के प्रयास को विफल करते हुये उन्हे धक्का देकर बाहर कर दिया। प्रत्याशी जियायुर्राहमान अपने पार्टी का एजेंट न बनाने की शिकायत का रोना रो रहे थे। जबकि सुरक्षा बलों का कहना है कि वे पीठासीन अधिकारी से गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू दिखाई दे रहे थे। जिसकी वजह से मतदान मे व्यवधान उत्पन्न हो गया था। इसलिए उन्हे जबर्दस्ती बाहर निकाल दिया गया । यह घटना संभल विधानसभा के आर्य नगर विद्यालय के अंदर बने बूथ का मामला है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it