Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चुनाव ड्यूटी मे कम पैसा देने के कारण पुलिस मे फैला आक्रोश

चुनाव ड्यूटी मे कम पैसा देने के कारण पुलिस मे फैला आक्रोश
X

लखनऊ, चुनाव ड्यूटी मे पुलिस के महत्त्व कोई दरकिनार नहीं कर सकता है। चाहे पब्लिक हो, या नेता हों, या अधिकारी हों, सभी का आक्रोश उन्हे ही झेलना पड़ता है। उन्हे भत्ते के रूप मे 1500 रुपए दिये जाते हैं। लेकिन उसकी जगह पर उन्हे केवल 150 रुपए ही दिये जा रहे हैं। इसकी वजह से पुलिस जवानों को बड़ी असुविधा हो रही है। इसको लेकर आक्रोशित पुलिस वालों का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it