Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भाजपा नेता की पुलिस से हुई नोक-झोक

भाजपा नेता की पुलिस से हुई नोक-झोक
X

संभल, गुन्नौर विधानसभा के फरीदपुर मे स्थित मतदान बूथ पर भाजपा नेता और पुलिस वालों मे तीखी नोक-झोक हो गई। मतदान को प्रभावित करने का असफल प्रयास करने पर जब पुलिस वालों ने उन्हे रोका, तो वे बौखला गए और अपना नेतागिरी का रोब गालिब करते हुये देख लेने की धमकी देने लगे। इसके बाद सभी पुलिस वाले इकट्ठा हो गया, अपने को पीटता जान कर नेताजी कुछ बकते हुये धीरे से वहाँ से खिसक लिए। उनकी इस हरकत की खबर जैसे सपा नेताओं को लगी, वे भी बड़ी संख्या मे जमा होने लगे, अगर वे भाग न जाते, तो दोनों दलों के नेताओं एवं समर्थकों मे टकराव होना अवश्यंभावी था। इसके बाद पुलिस ने सपा नेताओं को भी वहाँ से भगा दिया ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it