Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जाने ! अखिलेश यादव आज कहाँ-कहाँ करेंगे अपनी चुनावी सभाएं

जाने ! अखिलेश यादव आज कहाँ-कहाँ करेंगे अपनी चुनावी सभाएं
X

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज भी धुआंधार चुनावी सभाएं करने वाले हैं। इन सभी सभाओं मे वे अपने और गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील करेंगे। उसके बारे मे जानने के लिए इस खबर को आगे पढ़े –

पहली चुनावी सभा – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली चुनावी सभा उन्नाव जिले के बांगरमऊ मे आयोजित की गई है। इस सभा का निर्धारित समय 10 बज कर 50 मिनट है।

दूसरी चुनावी सभा - पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली चुनावी सभा उन्नाव जिले के ही मियागंज मे की गई है। इस सभा का निर्धारित समय 11 बज कर 45 मिनट है।

तीसरी चुनावी सभा - पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली चुनावी सभा फ़तेहपुर जिले के बैलाही मे आयोजित की गई है। इस सभा कानिर्धारित समय 12 बज कर 40 मिनट है।

चौथी चुनावी सभा - पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली चुनावी सभा फ़तेहपुर शहर मे आयोजित की गई है। इस सभा का निर्धारित समय दोपहर बाद 1 बज कर 30 मिनट है।

पाँचवी चुनावी सभा - पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली चुनावी सभा रायबरेली के सरेनी मे की गई है। इस सभा का निर्धारित समय दोपहर बाद 2 बज कर 15 मिनट है।

छठी चुनावी सभा - पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली चुनावी सभा लखनऊ के सरोजिनी नगर मे है, यहाँ वे अपने भाई अनुराग यादव के पक्ष मे मतदान की अपील करेंगे । इस सभा का निर्धारित समय दोपहर बाद 2 बज कर 50 मिनट का है।

सातवीं चुनावी सभा - पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहली चुनावी सभा लखनऊ के मलीहाबाद मे आयोजित की गई है। इस सभा का निर्धारित समय शाम को 4 बजे का है।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it