Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > अंधेरे मे वोट डालने के लिए मतदाता विवश, कोई इंतजाम नहीं कर रहे हैं अधिकारी
अंधेरे मे वोट डालने के लिए मतदाता विवश, कोई इंतजाम नहीं कर रहे हैं अधिकारी
BY Suryakant Pathak15 Feb 2017 2:47 AM GMT
X
Suryakant Pathak15 Feb 2017 2:47 AM GMT
लखीमपुर खीरी, मौसम के करवट लेने की वजह से लखीमपुर खीरी मे भी घना कोहरा छाया हुआ है। इसके साथ ही सुरक्षित और कमरे के अंदर वोटिंग मशीन रखने की वजह और लाइट की समुचित व्यवस्था न करने से मतदाताओं को अंधेरे मे बटन दबाने के लिए विवश होना पड़ रहा है। मतदाताओं ने इसकी शिकायत भी पीठासीन अधिकारी से की, लेकिन वे इसका कोई इंतजाम नहीं कर रहे हैं। यह हाल जिले के माडल बूथ जो आर्य कन्या इंटर कालेज मे है, उसका हाल है। और बूथों की हालत और खराब होने का अंदेशा है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
Next Story