यूपी चुनाव LIVE: दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर वोटिंग जारी
BY Suryakant Pathak15 Feb 2017 2:38 AM GMT
X
Suryakant Pathak15 Feb 2017 2:38 AM GMT
मुरादाबाद की कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंडरकी, बिलारी और संभल जिले की चंदौसी, असमोली, संभल, गुन्नौर में वोटिंग हो रही है. रामपुर की स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक और बरेली जिले की बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, भिठारी चौनपुर, बरेली, बरेली कैंट, अमरोहा जिले की धनौरा, नौगावां सादत, अमरोहा, हसनपुर में मतदान डाले जा रहे हैं.
पीलीभीत जिले की पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, बिसालपुर, खीरी जिले की पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता, मोहम्मदी तथा शाहजहांपुर की कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर, ददरौल विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है. बदायूं जिले की बिसौली, सहसवां, बिलसी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज में वोट डाले जा रहे हैं.
खीमपुर-मॉडल बूथ पर लाइट की कमी से लोग परेशान, आर्यकन्या इटर कॉलेज मॉडल बूथ पर अंधेरा, अंधेरे मे वोट डाल रहे मतदाता
बरेली-शहर के बूथ संख्या 322 की ईवीएम खराब, मतदान कार्य रुका
सहारनपुर-घने कोहरे के बावजूद मतदाताओ की भीड़,देहात में वोटिंग के लिए लम्बी कतार,महिलाए बढ़ चढ़कर ले रही हिस्सा
पीलीभीत में सुबह-सुबह ठण्ड के बावजूद भारी संख्या में मतदान के लिए निकले लोग
शाहजहांपुर: कांग्रेस के जितिन प्रसाद और पत्नी नेहा सेठ ने किया मतदान
ईवीएम में खराबी की वजह से बदायूं सदर क्षेत्र में मतदान रुका. एसके इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 183 का मामला
बिजनौर: दिव्यंगों ने सुबह-सुबह किया मतदान
Next Story