जनता की आवाज की बड़ी पड़ताल : शिवपाल और प्रो. राम गोपाल के बीच वर्चस्व की लड़ाई सपा को ले बीतेगी – प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव
जनता की आवाज लगातार उन रहस्यों को खोलने मे लगी है, जिसके कारण समाजवादी पार्टी मे कलह हुई। इटावा के लोगों का कहना है कि यह कलह अमर सिंह और प्रो. राम गोपाल के आपसी मनमुटाव के कारण शुरू हुई । जिसमें शिवपाल और मुलायम सिंह बेकार मे पिस गए। लोगों ने जनता की आवाज के संपादक के साथ बातचीत करते हुये बताया कि अब जब अमर सिंह ने पार्टी और परिवार से किनारा कस लिया है। तो एक फेज की लड़ाई खत्म हो गई है। अब तो दूसरे फेज की लड़ाई शुरू हो गई है। एकता की मिशाल माने जाने वाले इस संयुक्त परिवार को तोड़ कर रही है। जनता की आवाज के संपादक द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुये सैफई गाँव के लोगों ने बताया कि प्रो. राम गोपाल और शिवपाल मे आज से नहीं, कई वर्षों से आपसी प्रतिद्वंदिता चल रही है। शिवपाल सिंह इटावा मे बहुत मजबूत हैं, इसी कारण पहले प्रो. राम गोपाल को मुलायम सिंह बचाया करते थे, अब अखिलेश उनके सामने मजबूत दीवार की भांति खड़े हैं। जनता की आवाज के संपादक ने जब यह पूछा कि इस प्रतिस्पर्धा का अंजाम क्या होगा ? तो जसवंत नगर और उसके आसपास के गाँव के लोगों ने बताया कि अब यह प्रतिस्पर्धा परिवार और पार्टी दोनों को ले डूबेगा। किसका जनाधार अधिक है ? या इस जिले मे किसके समर्थक ज्यादा हैं ? नाम न लिखने की बात पर लोगों ने कहा कि हमारे अधिकतर काम तो शिवपाल ही आते हैं। प्रो. साहब के यहाँ तो जाने मे भी डर लगता है, उनका मूड ठीक हो, तो वे अपने लड़के से भी अधिक मान देते हैं और खराब हो तो दुश्मनों से बदतर व्यवहार करते हैं । इसी कारण लोग उनके पास नहीं जाते हैं। वैसे इस जिले का पढ़ा-लिखा आदमी है, उसकी करीबी प्रो. राम गोपाल से अधिक है, और जो किसान –मजदूर, व्यापारी है,उसकी निकटता शिवपाल सिंह से है।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव