अशोक और धीरेन्द ने संभाली अखिलेश यादव की चुनावी सभा की ज़िम्मेदारी
बाराबंकी, जिले के कद्दावर नेता, कैबिनेट मंत्री और सपा प्रत्याशी अरविंद सिंह गोप के समर्थन मे आगामी 17 को चुनावी सभा करने जाने वाले हैं। मंच, मैदान और भीड़ जुटाने की ज़िम्मेदारी उन्होने अपने बड़े भाई एवं बाराबंकी के जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह को सौपी है। उनका सहयोग जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा भी कर रहे हैं। सुबह से लेकर शाम तक वे चुनावी मैदान मे ही डटे रहते हैं,ऐतिहासिक भीड़ जुट सके, इसके लिए गावों एवं कस्बों का दौरा भी कर रहे हैं। जनता की आवाज के संपादक से संक्षिप्त बातचीत मे अशोक सिंह और धीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि गोप जी के निर्देशन मे बाराबंकी मे जो अखिलेश भैया की सभा होगी, वह ऐतिहासिक होगी। इस दिन के बाद जो थोड़े-बहुत नाराज मतदाता हैं, वे भी हमारे पक्ष मे हो जाएंगे। इस जिले की सभी विधानसभाओ को हम जीतने जा रहे हैं। इस कार्य मे जिले के सभी वरिष्ठ सपा नेता एवं कार्यकर्ता जी – जान से जुटे हुये हैं ।
– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव