Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दूसरे चरण का मतदान आज, प्रत्याशियों ने बनाई रणनीति

दूसरे चरण का मतदान आज,  प्रत्याशियों ने बनाई रणनीति
X

लखनऊ, सूर्य की पहली किरण के साथ ही दूसरे चरण का मतदान शुरू हो जाएगा। लोग अपने-अपने घरों से निकल कर अपने घर के समीप जो बूथ होगा, वहाँ जाएंगे और अपने मनपसंद प्रत्याशी को जिताने के लिए उसके चुनाव चिह्न वाली बटन दबाएँगे। दूसरे चरण मे जिन जिलों मे मतदान होने हैं, वे इस प्रकार हैं – सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी,शाहजहाँपुर, बदायूं। इन 15 जिलों मे 67 विधानसभाओं के लिए वोट डाले जाने हैं। करीब 2 करोड़ 28 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे ।

अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए इन सभी विधानसभाओं के सभी प्रत्याशियों ने अपनी – अपनी रणनीति बनाई है। सभी यही चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग मतदान करें, जिससे अच्छे मार्जिन से उनकी जीत सुनिश्चित हो सके ।

– प्रो. (डॉ.) योगेन्द्र यादव

Next Story
Share it