मारूफ बोले- हर हाल में लड़ूंगा चुनाव
BY Suryakant Pathak14 Feb 2017 5:08 PM GMT
X
Suryakant Pathak14 Feb 2017 5:08 PM GMT
लखनऊ मध्य सीट से टिकट कटने के बाद मारूफ खान ने कांग्रेस से बगावत कर दी है। उनका कहना है, पार्टी जो भी कार्रवाई करेगी उसका स्वागत है लेकिन मैं हर हाल में चुनाव लड़ूंगा।
उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि क्षेत्र की जनता तय करेगी कि गठबंधन का असली प्रत्याशी कौन है।
बता दें कि कांग्रेस ने मारूफ खान को 31 जनवरी की सुबह नामांकन करने के लिए कहा था। जबकि इस सीट पर सपा की ओर से मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने भी नामांकन किया हुआ था।
नाम वापसी की तारीख तीन फरवरी को समाप्त हो चुकी है। इसलिए सोमवार को कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन के समर्थन में बैठने के निर्देश दिए तो मारूफ ने पार्टी के इस निर्णय को मानने से इन्कार कर दिया।
मारूफ ने कहा, मैंने कांग्रेस आलाकमान के कहने से ही अंतिम दिन अपना पर्चा दाखिल किया था। पिछले 13 दिनों से दिन-रात एक कर प्रचार कर रहा हूं। ऐसे में अब चुनाव में बैठने का कोई मतलब नहीं है। मध्य क्षेत्र की जनता भी यही चाहती है कि मैं यहां से चुनाव लड़ूं।
Next Story